सतना लोकसभा सीट से दो नामांकन निरस्त, 20 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र पाये गये विधिमान्य

सतना, 5 अप्रैल (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में दूसरे चरण के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र सतना के लिये अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये नामांकन पत्रों की संवीक्षा शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से शुरु हुई। लोकसभा निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा प्रस्तुत किये गये नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सामान्य प्रेक्षक डॉ एस सुरेश कुमार, अभ्यर्थी, अभ्यर्थी के प्रस्थापक एवं निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में किया गया।

नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जाने की अवधि के दौरान 22 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये, जिसमें से 20 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये, जबकि 2 अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्र अविधिमान्य पाये जाने पर अस्वीकृत किये गये। इनमें राष्ट्रीय समाज पक्ष से शैलेन्द्र कुमार और निर्दलीय अभ्यर्थी शिववरण के नामांकन निरस्त किये गये हैं।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में भारतीय जनता पार्टी से गणेश सिंह, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से अजीत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से अशोक कुमार गुप्ता, भारतीय जनमोर्चा पार्टी से हरिशंकर प्रसाद, न्याय धर्मसभा पार्टी से रंजना मिश्रा, बहुजन द्रविड़ पार्टी से अशोक कुमार, अखिल भारतीय हिंद क्रांति पार्टी से ननकू, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से सिद्धार्थ कुशवाहा, मानवीय भारत पार्टी से अजीज अहमद कुरैशी, बहुजन समाज पार्टी से नारायण प्रसाद, राष्ट्रीय दलित आदिवासी महासभा से सुखलाल तथा निर्दलीय अभ्यर्थी के रुप में रायवेन्द्र, चन्द्रभान, दुर्गेश कुमार, कलीम अहमद, छेदीलाल, सफी उल्ला खान, राहुल दाहिया, अशोक कुमार और ऋषभ सिंह उर्फ रिषभ सिंह के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये जाने पर स्वीकृत किये गये।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ एस सुरेश कुमार द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र सतना के लिये प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कार्यवाही का अवलोकन और परीक्षण किया गया। संवीक्षा कार्य के दौरान एआरओ रघुराजनगर राहुल सिलाढ़िया, डिप्टी कलेक्टर सुमेश द्विवेदी उपस्थित रहे। नाम-निर्देशन संवीक्षा के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी अभ्यर्थी के नाम निर्देशन पत्र के संबंध में किसी प्रकार की कोई आपत्ति/आक्षेप नहीं लिया गया एवं नाम निर्देशन पत्रों में कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई।

नाम वापसी 8 अप्रैल तक

निर्वाचन आयोग के घोषित कार्यक्रमानुसार प्रत्याशियों द्वारा अभ्यर्थिता से नाम वापसी आठ अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे तक की जा सकेगी। इसी दिन शेष बचे अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जायेगा मतदान 26 अप्रैल को होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

   

सम्बंधित खबर