रंगिया में जब्त 10 हजार याबा टैबलेट

कामरूप (असम), 08 अप्रैल (हि.स.)। असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा कामरूप जिले के रंगिया से 10 हजार याबा टैबलेट जब्त किया गया।

असम पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण कुमार पाठक के नेतृत्व में रविवार को रात भर चलाए गए अभियान के दौरान यह टैबलेट बरामद किया गया। जब्त किए गए टैबलेट की बाजार में कीमत दो करोड़ 50 लाख रुपए आंकी गई है।

अभियान के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान बिहार के रशीदुल मियां और नयन मियां के रूप में हुई है। अभियान के दौरान पश्चिम बंगाल में पंजीकृत एक मारुति अल्टो (डब्ल्यूबी डी 7907) कार को भी जब्त किया गया। नशीले टैबलेटों को मणिपुर से लाकर रंगिया के इमरान हुसैन नामक व्यक्ति के घर में रखा गया था, जिसे बिहार ले जाया जा रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर