लोकसभा चुनाव : दो दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान

जलपाईगुड़ी, 10 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर जहां मतदान 19 अप्रैल को होना है। इससे पहले मतदान दलों ने दिव्यांग और बुजुर्गों के घर जाकर मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो सात अप्रैल तक चलेगी। मतदान अधिकारी घर-घर जाकर 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान करवा रहे हैं। इस क्रम में बुधवार को जलपाईगुड़ी लोकसभा केंद्र के राजगंज ब्लॉक अंतर्गत आमबाड़ी में दो दिव्यांग मतदाताओं ने अपना वोट डाला। इसके अलावा होम वोटिंग को लेकर प्रेरित भी किया गया।

जानकारी के अनुसार 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और कम से कम 40 प्रतिशत विकलांगता वाले लोग, पुलिस, दमकलकर्मी, रेलवे कर्मचारी समेत 18 ऐसी आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोगों को यह सेवा प्रदान किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर