मुरादाबाद लोकसभा के 20 लाख 56 हजार मतदाताओं का मतदान कराएंगे 8500 कर्मचारी

मुरादाबाद, 10 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र का मतदान प्रथम चरण में 19 अप्रैल को सम्पन्न होगा। लोकसभा के 20 लाख 56 हजार मतदाताओं को मतदान कराने के लिए 8500 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। मुरादाबाद लोकसभा में मुरादाबाद जनपद की मुरादाबाद नगर विधानसभा, देहात विधानसभा, कांठ विधानसभा, ठाकुरद्वारा विधानसभा और बिजनौर जिले की बढ़ापुर विधानसभा शामिल हैं। बढ़ापुर विधानसभा के लिए बिजनौर की टीमें लगेंगी। दस प्रतिशत कर्मचारी रिजर्व में रखे जाएंगे।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार कर्मचारी तैनात होंगे।

चुनाव में लगेंगी मुरादाबाद डिपो की 10 बसें

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर परिवहन निगम द्वारा 16 अप्रैल को पहले चरण के लिए 10 बसें प्रशासन को उपलब्ध करा दी जाएंगी। 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था उत्तर प्रदेश एलआर कुमार की ओर से पत्र जारी कर बसों की मांग की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर