लश्कर के तीन मददगार गिरफ्तार, ग्रेनेड बरामद

 

लश्कर के तीन मददगार गिरफ्तार, ग्रेनेड बरामद
 श्रीनगर
कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर आतंकी संगठन के लिए काम करने वाले तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों सुरक्षाबलों के बारे में जानकारी देने के अलावा आतंकियों की मदद करने का काम करते थे। उनके पास से तीन ग्रेनेड बरामद किए गए है। इसके अलावा लैटर भी बरामद किए गए है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि आतंकियों के तीन मददगार इलाके में सक्रिय है। जोकि लोकसभा चुनावों को लेकर कोई हमला करने के प्लान पर काम कर रहे है। बताया गया कि तीनों सुरक्षाबलों की जानकारी आतंकियों तक पहुंचाने का काम कर रहे है। ताकि सुरक्षाबलों को चुनावों के दौरान निशाना बनाया जा सके। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस तथा सेना की तरफ से इलाके में जांच शुरू कर दी गई। जांच के दौरान टीम ने तीन मददगारों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान ओवेस अहमद वाजा, बशीत फजाय तथा फहीम अहमद मीर निवासी बारामूला के रूप में हुई है। उनकी पूछताछ के बाद तीन ग्रेनेड बरामद किए गए। इसके अलावा लश्कर से जुडे कागजात को भी बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों सीमा पार आतंकी कमांडरों के टच में बने हुए थे। उनका प्लान चुनावों के दौरान हमला करने का था। लेकिन इससे पहले ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ की जा रही है। उसके बाद ही बाकी बातों का पता चलेगा।

   

सम्बंधित खबर