श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए अधिसूचना आज

 श्रीनगर। स्टेट समाचार भारतीय चुनाव आयोग वीरवार (18 अप्रैल) को हाई-प्रोफाइल श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी करेगा। चुनाव आयोग कल पांच जिलों - मध्य कश्मीर के तीन और दक्षिण कश्मीर के दो - में फैले श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए एक अधिसूचना जारी करेगा। 18 विधानसभा क्षेत्रों वाले इस क्षेत्र के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आगा रूहुल्लाह मेहदी को मैदान में उतारने का फैसला किया है, अपनी पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने क्रमश: मुहम्मद अशरफ मीर और वहीद पारा की उम्मीदवारी की घोषणा की है। इस क्षेत्र में नेशनल कॉन्फ्रेंस, अपनी पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच सीधा मुकाबला होगा। परिसीमन अभ्यास से पहले, श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में श्रीनगर की आठ सीटें, बडगाम की पांच सीटें और गांदरबल की दो सीटें शामिल थीं। अब संसदीय क्षेत्र श्रीनगर की आठ सीटों, बडगाम की तीन, गांदरबल की दो, पुलवामा की चार और श्रीनगर की एक सीट तक फैला हुआ है।  

   

सम्बंधित खबर