सरकारी नौकरी पर पति,पत्नी भीख मांगने पर मजबूर

रायगढ़ , 13 अप्रैल (हि.स.)।पति के सरकारी नौकरी के बावजूद भी पत्नी को अपना और अपने बच्चों का पेट पालने के लिए भीख मांग कर जीवन गुजर बसर करना पड़ रहा है। लिहाजा पत्नी ने पति के वेतन से भरण पोषण देने की मांग की है।

दरअसल,चन्द्रमणी बैरागी पिता रामदास बैरागी वन विभाग में सुरक्षा गार्ड (नाका) में सरकारी नौकरी पद पर पदस्थ है। वह वर्तमान में चोटीगुड़ा घरघोड़ा बिट में ड्यूटीरत है। माह में उसे हजारों रुपये मिलता हैऔर जितने भी वेतन मिलता है उसे खुद ही खर्चा कर खत्म कर देता है। उसके पत्नि और बच्चे द्वारा घर में अनाज खरीदने के लिए पैसे नही देता।जिससे उसके पत्नि कौशल्या बैरागी मूल निवासी ग्राम भाठनपाली गाँव में घर-घर जाकर भीख मांग कर अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही है, जिससे उनके जीवन यापन करने में भारी परेशानी हो रही है।

कौशल्या बाई ने यह भी बताया की बीच-बीच में उसका स्वास्थ्य ठीक नही रहता और उम्र दराज के कारण भीख मांगने जाने में भी परेशानी होती है। कौशल्या ने यह भी बताया वे पूर्व में रायगढ़ वनमण्डलाधिकारी को उसके पति का वेतन उसके खाता में दिए जाने या ज्वाईन्ट खाता खोलवाने की विनती भी की।लेकिन उसके बाद भी वन विभाग के अधिकारी ने उसकी एक नही सुनीृ।कौशल्या ने यह भी बताया वे पूर्व में रायगढ़ वनमण्डलाधिकारी को उसके पति का वेतन उसके खाता में दिया जाये यां ज्वाईन्ट खाता खोलवाने की विनती भी की लेकिन उसके बाद भी वन विभाग के अधिकारी उनके एक नही सुनी।

कौशल्या का कहना है कि उसके पति ने गांव से दूर अपना तबादला करा लिए। मजबूर महिला ने उसके पति को रायगढ़ ब्लॉक में पदस्थ कर पति चन्द्रमणी बैरागी के वेतन में से कटौती कर उसे देने की मांग की है ताकि वह स्वयं व बच्चों का भरण पोषण कर सके।

हिन्दुस्थान समाचार/रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर