केंद्र ने कार्सियांग से भाजपा विधायक की 'एक्स' श्रेणी की सुरक्षा ली वापस

दार्जिलिंग, 13 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार ने कार्सियांग से भाजपा विधायक और इस बार के दार्जिलिंग लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार बीपी बाजगई उर्फ बिष्णु प्रसाद शर्मा की सुरक्षा वापस ले ली है। विष्णु प्रसाद ने 2021 का विधानसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर कार्सियांग से जीता था। इसके बाद केंद्र सरकार की ओर से उन्हें 'एक्स' श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। इसके साथ ही उनकी सुरक्षा में केंद्रीय बल के चार जवानों को तैनात किया गया था। इधर, विष्णु प्रसाद ने पार्टी के फैसले से हटकर दार्जिलिंग लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। ऐसे में केंद्र सरकार उन्हें कब तक सुरक्षा मुहैया कराएगी? सवाल उठ रहे थे। आखिरकार शुक्रवार रात को केंद्र सरकार ने विष्णु प्रसाद की सुरक्षा वापस ले ली है। चूंकि विष्णु प्रसाद भाजपा के खिलाफ निर्दलीय खड़े हुए है। जिसके बाद विष्णु प्रसाद ने अपने ऊपर हमला होने की आशंका जाहिर करते हुए शनिवार को दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर राज्य पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। दार्जिलिंग में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विष्णु प्रसाद ने कहा कि मैं भाजपा से इस्तीफा नहीं दे रहा हूं। अगर पार्टी में दम है तो मुझे हटा दें। मैं खुद से इस्तीफा नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं विधायक पद से भी इस्तीफा नहीं दे रहा हूं। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर