अभिषेक बनर्जी ने संविधान निर्माता बाबासाहेब को दी श्रद्धांजलि

कलकत्ता, 14 अप्रैल (हि.स)। तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने रविवार को भारत के संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

अभिषेक बनर्जी ने रविवार को एक्स हैंडल पर लिखा, “बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर, मैं भारतीय संविधान के दूरदर्शी वास्तुकार को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ऐसे समय में जब लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्य सिद्धांत खतरे में हैं, आइए हम उनकी शिक्षाओं से सीख लें और उनके पोषित मूल्यों को बनाए रखने का प्रयास करें!”

उल्लेखनीय है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में एक दलित परिवार में हुआ था। समाज में दलित समुदाय की स्थिति कैसी है, इस बारे में ब्रिटिश सरकार के सामने पक्ष रखने के लिए 1928 में साइमन कमीशन के सामने गवाही देने के लिए डॉ. आंबेडकर को चुना गया था। वह एक राष्ट्रवादी थे और भारत में दलित आंदोलन के अग्रदूतों में से एक थे। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर