कांग्रेस नेताओं ने डॉ. आम्बेडकर की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

हरिद्वार, 14 अप्रैल (हि.स.)। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 44 गांव में भ्रमण कर पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस हरीश रावत, कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर बड़ी धूमधाम से मनाया। कांग्रेस डा. आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर क्षेत्रवासियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। क्षेत्र के कई गांवों में सुंदर झांकियां निकाली गईं।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस विधायक हरिद्वार ग्रामीण अनुपमा रावत ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, आधुनिक भारत राष्ट्र के निर्माता,शोषित, पीड़ित, मानवता के मसीहा भारत रत्न डॉक्टर आम्बेडकर की आज जयंती मना रहे हैं। डॉ. आम्बेडकर का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। उन्होंने अपने जीवन के बचपन से ही जाति भेदभाव और असमानता का सामना किया। वे अपने जीवन के अंतिम दिनों तक समाज में अधिकार, समानता और न्याय के लिए संघर्ष करते रहे। बाबा साहब ने नारी सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया। कांग्रेस भी बाबा साहब के बताये हुए रास्ते पर चल रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि देश में पिछले 10 सालों से भाजपा की सरकार है, उसने हमेशा दलितों व मजलूमों को कुचला है। हर व्यक्ति परेशान है। हमारा युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है। हर व्यक्ति व किसान महंगाई की मार झेल रहा है। पिछले 10 सालों में हरिद्वार सांसद ने भी क्षेत्र में कोई विकास का कार्य नहीं किया है। सब हवा हवाई है। उन्होंने कहा कि आने वाली 19 अप्रैल को कांग्रेस के उम्मीदवार विरेंद्र रावत को वोट देकर हाथ को मजबूत बनाएं तभी इस क्षेत्र की तस्वीर बदल पाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।

इस मौके पर तवरेज आलम प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस उत्तराखंड, रमेश प्रधान, इरशाद अली, सचिन प्रधान, सतीश दुबे, नाथी राम चौहान, मुकर्रम अंसारी, मुशर्रफ अंसारी, नदीम प्रधान, धर्मेंद्र चौहान, विनोद कुमार, करण सिंह, शकील खान, आमिर, सरफराज, नूर अली आदि लोगों के साथ समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर