डीडीसी ने छात्र-छात्राओं को मतदान करने के लिए किया प्रेरित

उद्घाटन करते अतिथि

भागलपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत बिहार के पांच जिलों में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है, जिसको लेकर सभी जिला के जिलाधिकारी मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कई हथकंडे अपना रहे हैं।

इस बाबत तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत टीएनबी कॉलेज में भी सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें वहां के छात्र-छात्राओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए भागलपुर के डीडीसी कुमार अनुराग पहुंचे और उन्होंने सबों को अपने बहुमूल्य मतों का प्रयोग करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि पहली बार मतदान करने वाले नए वोटर और पुराने वोटर सभी घरों से निकले और पहले मतदान करें फिर जलपान करें। इस दौरान छात्र-छात्राओं में इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के प्रति एक अलग ही उल्लास देखने को मिला।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

   

सम्बंधित खबर