डीसी-एसपी ने चार किलोमीटर तक किया फ्लैग मार्च

पलामू, 15 अप्रैल (हि.स.)। रामनवमी पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में डीसी-एसपी ने प्रशासनिक महकमा के साथ सोमवार को मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में करीब चार किलोमीटर तक पैदल फ्लैग मार्च किया। एक साथ कई पदाधिकारी और पुलिस जवानों के सड़क पर उतर जाने से लोग असमंजस में पड़ गए।

एस-एसपी की जॉइंट प्रशासनिक टीम ने शहर थाना से फ्लैग मार्च शुरू किया और बड़ी मस्जिद, अस्पताल चौक, कनीराम चौक, लाल कोठ, मुस्लिम नगर का भ्रमणकर पुनः लाल कोठ, माली मोहल्ला, जोरावर राम की गली, बम पटाखा रोड होते हुए जिला स्कूल से पोस्ट ऑफिस चौक तक पहुंचे। यहां से पदाधिकारी वाहनों में सवार होकर भ्रमण पर निकले और नावाटोली, नई मुहल्ला, बेलवाटिका, स्टेशन रोड, राइन मुहल्ला के इलाके में गए। इससे पहले पैदल गश्त के दौरान दोनों सीनियर अधिकारियों ने हर स्थिति की नजदीक से देखा।

मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार रामनवमी संपन्न कराई जाएगी। अमन चैन बना रहे इसके लिए सभी लोगों को प्रयास करना होगा। किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है। किसी भी कीमत पर सामाजिक तत्वों को उनके मंसूबे में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर सीसीए भी लगाया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरे एरिया में फ्लैग मार्च कर स्थिति को नजदीक से देखा गया। 200 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। इतने ही संख्या में होमगार्ड भी लगाए जाएंगे। अलग से पदाधिकारियों की भी तैनाती होगी। क्यूआरटी की टीम मुस्तैद रहेगी। टियर गैस पार्टी मूवमेंट पर रहेगी। एसडीपीओ के नेतृत्व में पूरी टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अप्रिय घटना की सूचना में तत्काल कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह हुसैनाबाद, छतरपुर सहित अन्य इलाकों में भी फ्लैग मार्च किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

   

सम्बंधित खबर