गीत-संगीत के माध्यम से छात्राओं ने मतदान करने का दिया संदेश

मीरजापुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र नवरात्र मेला के दौरान सोमवार को विंध्याचल रोडवेज परिसर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को श्रद्धालुओं को मतदान के लिए प्ररित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी स्वीप विशाल कुमार के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कंपोजिट विद्यालय पचरखुरा राजगढ़ की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता आधारित आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।

आदर्श पब्लिक स्कूल रूक्खड़घाट के बच्चों ने लोक नृत्य, गीत, नुक्कड़ नाटक व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों मतदान के लिए प्रेरित किया। गीत संगीत के माध्यम से संदेश दिया कि एक जून को बूथ पर पहुंचकर अवश्य मतदान करें। लोकगायक डा. मन्नू यादव, पतालू यादव, नवीन उपाध्याय, वीरभानु तिवारी ने टीम के साथ गीतों के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक किया। साथ ही ग्राम पंचायतों में रैली निकालकर एक जून को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

   

सम्बंधित खबर