ग्वालियर: मुख्यमंत्री ने दाखिल कराया भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह का पर्चा

ग्वालियर, 15 अप्रैल(हि.स.)। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्वालियर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह का नामांकन सोमवार को दाखिल कराया। नामांकन दाखिले के दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, सांसद विवेक शेजवलकर, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अक्षय चौधरी, ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा भी मौजूद रहे।

भातर सिंह नामांकन दाखिल करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ दोपहर ठीक 2.38 पर रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में पहुंचे और नामांकन सौंपा। इसके अलावा अन्य तीन प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन दाखिल किए। इसमें मस्जिद रोड़ शताब्दीपुरम ग्वालियर निवासी राम प्रकाश सिंह पाल ने राष्ट्रीय उदय पार्टी, रिसाला बाजार मुरार निवासी चंदन राठौर ने परिवर्तन समाज पार्टी एवं कॉलोनी झांसी रोड़ ग्वालियर निवासी डॉ. पी डी अग्रवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरे। इन सभी प्रत्याशियों ने जिलाधीश एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान को अपने-अपने नाम निर्देशन पत्र सौंपे। वहीं अब उक्त नामांकन को मिला कर कुल पांच उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं।

नामांकन दाखिले के लिए तीन दिन शेष: नामांकन के लिए अब तीन दिन शेष बचे हैं। अभ्यर्थी अथवा उनके प्रस्तावक अब 16, 18 व 19 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेगें। शासकीय अवकाश होने की वजह से 17 अप्रैल को नामांकन का सिलसिला बंद रहेगा।

29 सीटों पर होगी जीत: नामांकन दाखिले के बाद मुख्यमंत्री श्री यादव ने चर्चा करते हुए कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि पूरा देश और प्रदेश मोदीमय हो चुका है और जिस प्रकार का समर्थन मिल रहा है, निश्चित रूप से पूरे प्रदेश की 29 की 29 सीटें हम जीतने जा रहे हैं और प्रदेश में ऐतिहासिक वोटों से भाजपा जीतेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

   

सम्बंधित खबर