चार जून के बाद भाजपा-यूपीपीएल का नहीं रहेगा गठबंधन : हग्रामा महिलरी

बाक्सा (असम), 20 अप्रैल (हि.स.)। बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) प्रमुख हग्रामा महिलरी ने दावा करते हुए कहा है कि 4 जून के बाद भाजपा-यूपीपीएल गठबंधन नहीं रहेगा। गोरेश्वर के कौरबाहा और गुरमऊ में आयोजित चुनावी सभाओं में भाग लेते हुए उन्होंने यह दावा किया।

महिलरी ने शनिवार को दरंग-उदालगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बीटीआर के गोरेश्वर परिषद निर्वाचन क्षेत्र में को बीपीएफ उम्मीदवार दुर्गा दास बोडो के लिए प्रचार किया। इसके बाद उन्होंने गोरेश्वर के कौरबाहा और गुरमऊ में चुनावी सभाओं में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दरंग-उदालगुड़ी में यूपीपीएल पार्टी समर्थक भाजपा को वोट नहीं देंगे। यूपीपीएल समर्थक बीपीएफ पार्टी को वोट देंगे। साथ ही कहा कि दरंग-उदालगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार दिलीप सैकिया का इस बार अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।

महिलरी ने दावा किया कि दरंग-उदालगुड़ी और कोकराझार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बीपीएफ की जीत निश्चित है।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर/अरविंद/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर