श्रद्वा और उल्लास से मनाई भगवान महावीर स्वामी की जयंती

धौलपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। भगवान महावीर स्वामी की जयंती रविवार को धौलपुर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। महावीर जयंती के मौके पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसके साथ ही जैन धर्मशाला में सहभोज समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

शहर की पुरानी सब्जी मंडी स्थित प्राचीन जैन मंदिर में आज सुबह विशेष पूजन,अर्चन एवं अभिषेक के कार्यक्रम हुए। इसके बाद में जैन मंदिर से शोभा यात्रा का आगाज हुआ। बैंड बाजों से सुसज्जित शोभायात्रा शहर के पुरानी सब्जी मंडी, नरसिंह रोड, बजरिया, दमापुर तथा लाल बाजार होते हुए जैन मंदिर पर पहुंचकर कलश अभिषेक के साथ संपन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान महावीर स्वामी सहित विभिन्न पौराणिक प्रसंगों पर आकर्षक झांकियां सजाई गई। राजस्थान वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रद्युमन सिंह , समाजसेवी प्रदीप सिंह बोहरा एवं जैन समाज के संरक्षक रविंद्र सिंह बोहरा सहित अन्य ने शोभा यात्रा का आरती उतार का स्वागत किया। शाम को जैन धर्मशाला में सह भोज का आयोजन हुआ तथा इसके बाद मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। भगवान महावीर स्वामी की जयंती एवं शोभायात्रा समेत अन्य कार्यक्रमों में जैन समाज के अध्यक्ष धनेश जैन, महामंत्री अमित जैन सोनू, सह मंत्री कृष्ण मोहन जैन, कोषाध्यक्ष पवन कुमार जैन, रूपेश जैन, शिक्षाविद सुरेंद्र जैन, नरेश कुमार जैन, दिलीप जैन, संजय जैन एवं पवन जैन सहित जैन समाज के अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर