जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

अररिया फोटो:महावीर जयंती पर कार्यक्रम का आयोजनअररिया फोटो:महावीर जयंती पर कार्यक्रम का आयोजनअररिया फोटो:महावीर जयंती पर कार्यक्रम का आयोजनअररिया फोटो:महावीर जयंती पर कार्यक्रम का आयोजनअररिया फोटो:महावीर जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

अररिया, 21 अप्रैल(हि.स.)। जैन धर्म के 24वे तीर्थंकर अहिंसा के पुजारी भगवान महावीर स्वामीजी की 2623वीं जयंती पर रविवार को सकल जैन समाज एवं मारवाड़ी संप्रदाय के सभी अनुयायिओं ने शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली । शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए स्थानीय समता भवन पहुंची।

स्थानीय जैन तेरापंथ समाज, जैन श्वेतांबर साधु मार्गी समाज ,दिगंबर जैन समाज, तथा श्री पारसनाथ श्वेतांबर मंदिर मार्गी समाज की संयुक्त रूप से एक विशाल एवं आकर्षक शोभा यात्रा प्रभात फेरी के रूप में निकाली गई। प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में जैन धर्म के अनुयाई शामिल थे ।जुलूस में महिलाएं पुरुष युवक युवतियां अपने पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए । प्रभात फेरी में भगवान महावीर के जीवन आदर्शो एवं सिद्धांतों से सुसज्जित जीवंत झांकियों की प्रस्तुति छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दी गई जो महावीर स्वामी की जीवनी को दर्शा रहे थे।

महावीर स्वामी का जयकारा करते हुए तेरापंथ भवन से शुरू हुई जो सिद्ध सागर भवन से होती हुई समता भवन तक पहुंची। इस बीच श्रद्धालुओंं द्वारा अनेक भक्ति गीत गाए और नारे लगाए गए।इस अवसर पर भगवान महावीर के अभ्यर्थना में संक्षिप्त कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत साधुमार्गी जैन संघ महिला समिति के द्वारा मंगलाचरण के साथ हुई, जहां स्वामीजी के जीवन एवं कर्म पर आधारित एक संगोष्ठी आयोजित की गयी।जिसमें माता त्रिशला के 16 सपनों का प्रस्तुतीकरण बड़े भव्य रूप से किया गया एवं भगवान महावीर के जन्म उत्सव की गीतिका गाई गई। जयंती समारोह के अध्यक्ष बछराज राखेचा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं महावीर जयंती की बधाइयां दी।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में ज्ञान शाला के छोटे छोटे बच्चों ने सुन्दर प्रस्तुति दी। इसके बाद कन्या मंडल द्वारा जैन संस्कृति पर आधारित एक एकांकी का प्रस्तुतीकरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर