जगदलपुर : टेलीफाेन अदालत कम ओपन हाऊस का आयोजन 29 अप्रैल को

जगदलपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। दूरसंचार जिला बस्तर (जिला कांकेर, बस्तर, दन्तेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा एवं कोण्डागांव) के समस्त उपभोक्ताओं के लिए 29 अप्रैल को महाप्रबंधक दूरसंचार कार्यालय में टेलीफोन अदालत कम ओपन हाऊस लगाया जाएगा।

अदालत में टेलीफोन संयोजन, वियोजन, स्थानांतरण, खराबी एवं अधिक बिलिंग संबंधी शिकायतें जो तीन माह से अधिक या कम अवधि से लंबित हो तथा जिन पर विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई हो ऐसे प्रकरण भेजे जा सकते हैं। फोरम अथवा न्यायालय में लंबित प्रकरण स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उपभोक्ता अपनी लिखित शिकायत कार्यालय में 25 अप्रैल तक वाणिज्यिक अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से (ऑन द स्पॉट) या डाक द्वारा भेज सकते हैं। उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण भी बीएसएनएल सर्किल ऑफिस रायपुर द्वारा नियुक्त नॉमिनी की उपस्थिति में किया जाएगा। उक्त जानकारी दूरसंचार के सहायक महाप्रबंधक प्रशासन ने दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर