के.वि.3 पंथा चौक, श्रीनगर में जिला स्तरीय ‘प्रेरणा एक अनुभवात्मक ज्ञान’ कार्यक्रम का आयोजन

जम्मू। स्टेट समाचार
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 पंथा चौक, श्रीनगर में जिला स्तरीय प्रेरणा एक अनुभवात्मक ज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें श्रीनगर क्षेत्र के 63 विद्यालयों के 102 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीनगर के मुख्य शिक्षा अधिकारी अब्दुल हमीद फानी ने की। उन्होंने प्राचार्य सुरेंद्र कुमार बोर्दिया एवं अन्य अतिथियों की मौजूदगी में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर बात करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने प्रेरणा कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत की। वहीं प्राचार्य ने कार्यक्रम की जानकारी दी। इसी बीच रवि, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक संस्कृत एवं मुकेश कुमार, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक हिंदी, ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रम की रूपरेखा से छात्रों को अवगत कराया। इसके बाद छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इसमें 15 छात्र एवं 15 छात्राओं का चयन अगले पड़ाव के लिए किया गयाद्य चयनित छात्रों को गुजरात के महेसाणा जिले के वडनगर शहर में श्रीनगर जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

   

सम्बंधित खबर