मोदी सरकार में सिखों को मिला न्याय : सिरसा

जम्मू, 24 अप्रैल (हि.स.)। अकाली कौर सिंह नगर, डिगियाना में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एस मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सिख समुदाय, जिसका सर्वोच्च बलिदानों का लंबा इतिहास है, को 1984 के दंगों में जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी अपमान, यातना और बहुमूल्य जीवन और संपत्तियों की हानि का सामना करना पड़ा। हजारों सिख परिवारों पर हमला किया गया, उनकी संपत्तियों को लूट लिया गया और क्षतिग्रस्त कर दिया गया और प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोई नहीं आया। दशकों से प्रभावित परिवार न्याय के लिए दरवाजे खटखटा रहे थे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

सिरसा ने कहा कि केंद्र में मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आने पर पीड़ित सिखों को न्याय मिला। उन्होंने सिखों से अपील की कि वे समुदाय के प्रति अपने अमानवीय दृष्टिकोण के लिए कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए भाजपा को भारी समर्थन दें और वोट दें। पूर्व एमएलसी और भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी विक्रम रंधावा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मतदाताओं का समर्थन हासिल करने का सपना देख रही है लेकिन यह कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि जब यह पार्टी दशकों तक केंद्र में और तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य में सत्ता में थी, लोगों को समय के साथ बहुत कड़वे अनुभव हुए हैं। कांग्रेस के कार्यक्रम और नीतियां वंशवाद को बढ़ावा देने, भ्रष्ट आचरण में लिप्त होने और जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने तक ही सीमित थीं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर