मप्र में अगले 3 दिन बारिश-आंधी और ओले गिरने की संभावना, 35 जिलों में बदलेगा मौसम

भोपाल, 24 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में एक बार फिर बारिश, आंधी और ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 दिन यानी 26 अप्रैल तक बारिश हो सकती है। जबकि 25 और 26 अप्रैल को करीब 35 जिलों में मौसम बदला रहेगा। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत पूरे मालवा-निमाड़ में भी बारिश हो सकती है। इससे पहले मंगलवार को छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में बारिश हुई। छिंदवाड़ा में ओले भी गिरे। इससे दिन के तापमान में गिरावट भी हुई है। बारिश के बीच कई जिलों में गर्मी का असर भी देखने को मिला। खरगोन में तापमान सबसे ज्यादा 41.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, नरसिंहपुर में पारा 41 डिग्री रहा।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में ऐसा सिस्टम है। बुधवार को भी बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 17 जिलों में बारिश होने का अनुमान है। 24 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सीहोर, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, शाजापुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा और 25 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, रायसेन, दमोह, सागर, विदिशा, अशोकनगर, गुना, श्योपुरकलां, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ में बारिश होने के आसार है।

वहीं, 26 अप्रैल को इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, पन्ना, सतना, रीवा में बारिश हो सकती है। मंगलवार को भोपाल में 38.9 डिग्री, इंदौर में 38.4 डिग्री, ग्वालियर में 39.5 डिग्री, जबलपुर में 38.3 डिग्री और उज्जैन में पारा 38 डिग्री दर्ज किया गया। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 31.4 डिग्री रहा। सिवनी में 34.2 डिग्री और छिंदवाड़ा में 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश

   

सम्बंधित खबर