बिहार में मानसून ने दी दस्तक , 20 जून तक पूरे प्रदेश में हो जायेगा सक्रिय

पटना, 17 जून (हि.स.)। बिहार में अगले 24 घंटे के भीतर किसी भी समय मॉनसून प्रवेश कर जाएगा। पटना मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा जारी सूचना के मुताबिक बिहार में मॉनसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं। सीमांचल में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है। अगले पांच दिनों तक राज्यभर में बारिश संबंधित गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने पटना से लेकर किशनगंज और गया से लेकर मोतिहारी तक बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पूर्णिया, किशनगंज के रास्ते मानसून बिहार पहुंच चुका है। 20 जून तक पूरे बिहार में मानसून सक्रिय हो जाएगा.

मौसम विभाग के मुताबिक किशनगंज, बांका, कटिहार और औरंगाबाद में सुबह बारिश हुई है। जबकि 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के सभी 38 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने 10 जिलों में ऑरेंज और 28 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।इसके अलावा कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट है।

मौसम विभाग ने गया, औरंगाबाद, जहानाबाद नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और सुपौल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, अरवल, नवादा, जमुई, लखीसराय, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में येलो अलर्ट जारी किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर