जमुनामुख में नव-निर्मित रेलवे ओवरब्रिज का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

गुवाहाटी, 01 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज होजाई जिले के जमुनामुख में नव-निर्मित रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया। लगभग 83 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह ओवरब्रिज 951 मीटर लंबा है तथा इसमें 7.5 मीटर चौड़ा मोटरेबल कैरिजवे बनाया गया है।

अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने बलिजुरी टी एस्टेट में मॉडल हाई स्कूल और कंदाली, धंटोला तथा सगुनबाही टी एस्टेट में जगन्नाथ कम्युनिटी हॉल एवं स्किल सेंटर का भी वर्चुअल उद्घाटन किया।

इसके अलावा उन्होंने बरहमपुर हायर सेकेंडरी स्कूल और जमुनामुख हायर सेकेंडरी स्कूल में नए स्कूल भवनों के निर्माण के लिए शिलान्यास किया। नगांव जल संसाधन प्रखण्ड के तहत बाढ़ सुरक्षा एवं सड़क संपर्क से जुड़े अनेक परियोजनाओं की नींव भी रखी गई। इनमें कपिली नदी के दाहिने तट पर जमुनामुख–चिकमारी से मिलनपुर एवं जमुनामुख से पाटियापाम तक कार्य, तथा बाएं तट पर बकुलगुड़ी से जमुनामुख आरसीसी ब्रिज, जमुनामुख ब्रिज से प्रेमजान–गोसाईगांव, गोसाईगांव से चाइबुक गांव और पूब कबइमारी से बोरचुंग तक विभिन्न कार्य शामिल हैं। हरिया नदी पर पाल्सा से पब टेटेलीसरा तक एंटी-इरोजन कार्यों की शुरुआत भी की गई।

एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बरहमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। नया ओवरब्रिज दबका, कामपुर और जमुनामुख रेलवे स्टेशनों के बीच सुगम संपर्क सुनिश्चित करेगा।

बाढ़ सुरक्षा कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कपिली नदी की बाढ़ से हर वर्ष कामपुर और जमुनामुख क्षेत्र प्रभावित होते हैं। जल संसाधन विभाग ने लगभग 80 करोड़ रुपये की परियोजनाएं हाथ में ली हैं और इन बांधों के पूरा होने पर जनता को स्थायी राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बरहमपुर में चल रही विकास परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं। चापरमुख और कामपुर में बने फ्लाईओवर पहले ही उद्घाटित किए जा चुके हैं, जबकि लगभग 350 करोड़ रुपये की सड़क विकास और स्टेडियम निर्माण से जुड़ी परियोजनाएं भी प्रगति पर हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के आने से पहले विकास की गति धीमी पड़ गई थी और कल्याणकारी योजनाएं गरीबों तक प्रभावी रूप से नहीं पहुंच रही थीं। अरुनोदय, मुख्यमंत्रिर महिला उद्योमिता अभियान, निजुत मइना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना तथा राशन कार्ड के तहत दाल, चीनी और नमक की सब्सिडी ने गरीब और मध्यम वर्ग—दोनों को बड़ी राहत दी है।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार योजनाओं के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को भी मजबूत कर रही है। पहले स्कूलों को विकास के लिए नाममात्र की राशि मिलती थी, जबकि आज जिन स्कूलों के शिलान्यास किए गए, उनके भवन छह से आठ करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे।

कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका, सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, विधायक जितु गोस्वामी, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर नीरज सहाय, लामडिंग डिवीजन के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक एमके सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर