जम्मू के बैंक में करोड़ों का घोटाला होने का मामला सामने आया

जम्मू, 2 दिसंबर (हि.स.)

जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू में स्टेट कोऑपरेटिव और रुलर एग्रीकल्चर बैंक ने जम्मू की भोली भाली जनता के साथ घोटाला करने का मामला सामने आया है।करोड़ों के घोटाले से पहले लोगों को एफडी और पैसा जमा करवाने के लिए कहा गया और बाद में जब पैसा और एफडी देने की बारी आई तो बैंक अब टाल मटोल कर रहा है

जम्मू की जनता सड़कों पर उतरकर इस बैंक के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। लोगों द्वारा मौके पर बैंक को भी घेरा डाला गया और हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

   

सम्बंधित खबर