देश की सीमा सुरक्षा होगी अभेद्य, एंटी ड्रोन टेक्नालॉजी से होगा दुश्मन पर वार : बीएसएफ
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
- तस्करी और घुसपैठ को रोकने के लिए बीएसएफ ने तैयार किया एक्शन प्लान
चंडीगढ़, 02 दिसंबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमा सुरक्षा को अभेद्य बनाने का एक्शन प्लान तैयार किया है। पंजाब, राजस्थान, गुजरात तथा जम्मू क्षेत्र में तस्करी और घुसपैठ को रोकने के लिए एंट्री ड्रोन टेक्नालॉजी से बीएसएफ दुश्मन पर कड़ा वार करेगी।
सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बॉर्डर पर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है।
बीएसएफ वेस्टर्न कमांड चंडीगढ़ के एडीजी सतीश एस. खंडारे ने मंगलवार काे चंडीगढ़ से सटे पंजाब के माेहाली में पत्रकाराें से बातचीत में बताया कि बॉर्डर पर हर पोस्ट को सड़क के साथ जोड़ा जा रहा है और एंटी टनल तकनीक, नाइट विजन कैमरा को रडार से जोड़ा जा रहा है। सीमा सुरक्षा मजबूत होने से न केवल राष्ट्र विरोधी वारदातों पर अंकुश लगेगा, बल्कि घुसपैठ और तस्करी भी रूकेगी।
मानसून सीजन के दौरान पंजाब में आई बाढ़ से कई जगह पर तारबंदी टूट गई थी, जिस पर बीएसएफ के जवानों ने बड़ी मुस्तैदी से काम किया और न केवल नई फैंसिंग लगाई, बल्कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री भी पहुंचाई। उन्होंने कहा कि
बाढ़ के कारण कई जगह पर फैंसिंग टूटने से राष्ट्र विरोधी तत्वों से इसका फायदा उठाकर सीमा पार से हथियार और ड्रग्स भेजे, लेकिन बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ सर्च आपरेशन चलाया और भारी मात्रा में हथियार और ड्रग्स बरामद किए।
बीएसएफ के एडीजी सतीश एस खंडारे ने कहा कि पश्चिमी सीमा पर मुख्य रूप से ड्रोन से मादक पदार्थों और हथियारों की स्मगलिंग को रोका गया है। वर्ष 2025 में बीएसएफ ने 380 किलोग्राम से अधिक हेरोइन और 200 से अधिक हथियारों की जब्ती की है। इसके अलावा 53 पाक घुसपैठिए/तस्कर पकड़े गए हैं।
बीएसएफ के एडीजी सतीश एस खंडारे ने बताया कि आपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ ने दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब दिया। बीएसएफ ने दुश्मन के सर्विलांस सिस्टम को तबाह किया करने के साथ घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया।
सीमा सुरक्षा बल ने निगरानी और संभावित हमलों के लिए इस्तेमाल होने वाले पाकिस्तानी ड्रोन का सक्रिय रूप से मुकाबला किया। ड्रोन घुसपैठ का पता लगाने और उसे बेअसर करने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किए। सीमा सुरक्षा बलकर्मियों की बहादुरी की प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने बड़ी तारीफ की। बतौर सम्मान बहादुर बीएसएफ कर्मियों को 2 वीर चक्र और 16 वीरता पुरस्कार से नवाजा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा



