38वें राष्ट्रीय खेल की बीच कबड्डी स्पर्धा में सेमीफाइनल के लिए टीमें तय

देहरादून, 11 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल की बीच कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन मुकाबलों में दमखम देखने को मिला। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीमों ने जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें कुछ एकतरफा जीत रहीं, तो कुछ रोमांचक टक्कर के बाद तय हुईं। अब सेमीफाइनल में कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद की जा रही है।

महिला वर्ग में दमदार प्रदर्शन महिला मुकाबलों में हिमाचल प्रदेश ने कर्नाटक को 43-12 के बड़े अंतर से हराया, जबकि महाराष्ट्र ने कड़ी टक्कर वाले मैच में छत्तीसगढ़ को 39-35 से मात दी। उत्तर प्रदेश ने दिल्ली के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए 51-32 से जीत दर्ज की, वहीं हरियाणा ने उत्तराखंड को 49-32 के अंतर से पराजित किया।

इन परिणामों के बाद हरियाणा और उत्तराखंड पूल ए की शीर्ष टीमें बनीं, जबकि पूल बी में उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने आगे बढ़ने का गौरव हासिल किया।

पुरुष वर्ग में भी जबरदस्त टक्कर पुरुष मुकाबलों में उत्तर प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 43-12 से हराया, जबकि महाराष्ट्र ने कर्नाटक को 52-16 के बड़े अंतर से शिकस्त दी। हरियाणा ने हिमाचल प्रदेश को 36-21 से मात दी, जबकि राजस्थान ने मेजबान उत्तराखंड को 45-34 से पराजित किया।

इन मैचों के बाद राजस्थान और उत्तराखंड ने पूल ए में शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि हरियाणा और उत्तर प्रदेश पूल बी की अगुवाई करने में सफल रहे। सेमीफाइनल मुकाबले 12 फरवरी को अब सेमीफाइनल मुकाबले 12 फरवरी को खेले जाएंगे। महिला वर्ग में हरियाणा का सामना हिमाचल प्रदेश से होगा, जबकि उत्तर प्रदेश की टक्कर उत्तराखंड से होगी। वहीं, पुरुष वर्ग में राजस्थान और उत्तर प्रदेश आमने-सामने होंगे, जबकि हरियाणा का मुकाबला उत्तराखंड से होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर