पानीपत में कंपनी के अकाउंटेंट के साथ लूटपाट

पानीपत, 26 मार्च (हि.स.)। यहां सेक्टर-29 पार्ट दो में बदमाशाें ने बुधवार काे एक कंपनी के अकाउंटेंट के साथ लूटपाट की। अकाउंटेंट के साथ लुटेरों ने मारपीट की और लूटपाट कर फरार हो गए ।

मिली जानकारी के अनुसार दो बदमाशों ने एक युवक का रास्ता रोका। इसके बाद मारपीट करते हुए उससे मोबाइल फोन, कैश, दस्तावेज लूट लिए। दो बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में मृत्युंजय झा ने बताया कि वह विकास नगर गली नंबर 25 का रहने वाला है। वह इंडिगो पेंट्स लिमिटेड सेक्टर-29 पार्ट-2 में एकाउंट्स की नौकरी करता है।

25 मार्च को वह कंपनी की ड्यूटी खत्म करके अपने घर बाइक पर सवार होकर जा रहा था। रात करीब पौने 9 बजे रास्ते में उसका दो बदमाशों ने रास्ता रोक लिया। इसके बाद उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उसकी कमीज की जेब से 20 हजार कैश, मोबाइल फोन लूट लिया। इसके अलावा पैंट की जेब से 5 हजार कैश व उसके जरूरी दस्तावेज भी लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर