मानकाचर में ड्रग्स विरोधी अभियान: सप्लायर गिरफ्तार

दधिण सालमारा (असम), 18 जनवरी (हि.स.)। जिले के मानकाचर थाना क्षेत्र के जोरडांगा बर्मन गांव में पुलिस ने ड्रग्स विरोधी अभियान चलाया और 20 बोतल नशे की कफ सिरप बरामद की।

अभियान में गिरफ्तार सप्लायर की पहचान मियापारा गांव के निवासी नसीब मियां के रूप में हुई है। फिलहाल, गिरफ्तार नसीब मियां से मानकाचर थाने में आगे की पूछताछ जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर