पुरमंडल उत्तरबेहनी तीर्थ विकास समिति की एक संयुक्त बैठक हुई

जम्मू, 15 मार्च (हि.स.)। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रबंधन ट्रस्ट, धर्मार्थ ट्रस्ट, डोगरा सदर सभा जम्मू-कश्मीर विभिन्न मंदिर समितियों के प्रमुख और प्रशासन के प्रतिनिधि की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। गुलचैन सिंह चरक, अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रबंधन ट्रस्ट, डोगरा सदर सभा जम्मू-कश्मीर और पुरमंडल उत्तरबेहनी तीर्थ विकास समिति श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर गांधी नगर जम्मू में 28 मार्च 2025 को पड़ने वाली चेतर चतुर्दशी पर पुरमंडल तीर्थों के लिए 31वीं छड़ी मुबारक यात्रा की व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए गहन चर्चा के बाद निम्नलिखित निर्णय लिए गए।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से पुरमंडल मोड़ से पुरमंडल उत्तरबेहनी तीर्थस्थल तक परिवहन की उचित व्यवस्था करना। रास्ते में पीने के पानी और बिजली की सुविधाओं की उचित व्यवस्था।

पुरमंडल और उत्तरबेहनी में देविका और मंदिरों के आसपास की सफाई। देविका तट पर शौचालय की उचित व्यवस्था। कानून एवं व्यवस्था का रखरखाव संबंधित पुलिस, धार्मिक स्थलों की ओर जाने वाली सड़क पर क्षतिग्रस्त स्थानों की मरम्मत इत्यादि शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर