राम मंदिर ट्रस्ट के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज बैठक आज, पदाधिकारियों का पहुंचना हुआ प्रारम्भ

गोविंद देव गिरी

अयोध्या, 16 मार्च (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज, पदाधिकारियों और न्यासियों की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को मणिराम छावनी में सम्पन्न होगी। बैठक के लिए पदाधिकारियों का पहुंचना प्रारम्भ हो चुका है। बैठक अपराह्न तीन बजे से शुरू होगी। शनिवार को ट्रस्ट कोषाध्यक्ष महंतगोविन्द देव गिरी पुणे महाराष्ट्र से राम नगरी पहुंच चुके हैं। तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपत राय ने महंत गोविंद देव गिरि से भेंट कर वार्षिक बजट 2025-26 पर गहन मंथन किया। यह बजट बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। आज के बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष एवं मणिराम छावनी पीठाधीश्वर महंत नृत्य गोपाल दास महाराज करेंगे।

इस दौरान महासचिव चम्पत राय, निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरी, शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज, जगद्गुरु मध्वाचार्य विश्वप्रसन्नतीर्थ, डा. अनिल मिश्र, राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन मिश्र, केंद्र व राज्य सरकार के प्रतिनिधि और जिलाधिकारी अयोध्या सहित अन्य सदस्य के सम्मिलित होने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। बैठक की तैयारी को अंतिम रूप ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय दे पहले ही दे चुके हैं ।

इससे पूर्व ट्रस्ट की बैठक नवंबर माह में हुई थी। जिसमें मंदिर निर्माण के प्राप्त दान व व्यय पर व्यापक चर्चा हुई थी। इस बार की बैठक में मंदिर के द्वितीय, तृतीय तल की अद्यतन स्थिति के साथ ही, परकोटा के अंतर्गत निर्मित हो रहे अन्य देव मंदिरों के निर्माण, ट्रस्ट द्वारा दर्शनार्थियों को प्राप्त होने वाली जन सुविधाओं सहित दान और व्यय पर मंथन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर