हिसार : गुरु रविदास महाराज ने सामाजिक समानता, न्याय और परिश्रम का संदेश दिया : बजरंग इंदल

गुरु रविदास जयंती पर भीम आर्मी के नेताओं ने सिंघवा खास में किया जनसभा को संबोधितहिसार, 12 फरवरी (हि.स.)। संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर नारनौद हलके के गांव सिंघवा खास में जनसभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता और भीम आर्मी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट बजरंग इंदल, प्रवक्ता संतलाल अंबेडकर, सुधीर सातरोड़ और मंगल यादव ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया और गुरु रविदास जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस मौके पर एडवोकेट बजरंग इंदल ने कहा कि गुरु रविदास महाराज ने सामाजिक समानता, न्याय और परिश्रम का संदेश दिया था। उनका कथन ‘पराधीनता पाप है, जान ले रे मीत’ हमें आत्मनिर्भरता की प्रेरणा देता है। उन्होंने समाज के वंचित वर्गों को जागरूक करने का कार्य किया और एक ऐसे समाज की कल्पना की जहां सबको समान अधिकार मिले। भीम आर्मी के प्रवक्ता संतलाल अंबेडकर ने कहा कि आज भी जातिगत भेदभाव और सामाजिक असमानता जैसी बुराइयां मौजूद हैं, जिन्हें समाप्त करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे गुरु रविदास जी के विचारों को अपनाएं और शिक्षा व संगठन के माध्यम से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें। उन्होंने कहा की आज जरूरत इस बात की है कि समाज में भाईचारा और समानता को मजबूत किया जाए। उन्होंने गुरु रविदास जी की विचारधारा को राजनीतिक और सामाजिक व्यवस्था में लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी ने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने की शिक्षा दी। आज के दौर में भी हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए संघर्ष करना होगा। इस जनसभा में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और गुरु रविदास जी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर हितकारी संगठन के पदाधिकारी प्रधान जोगिंदर सिंह, उपप्रधान सोमवीर सिंह, सचिव रामफल, उपसचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष सोमवीर सिंह व सदस्य सतीश कुमार, संदीप कुमार, बलराज सिंह, अशोक कुमार, अनिल, अश्वनी, दुष्यंत, प्रीतम, डॉ. राज, भूपेंद्र व अन्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर