भाजपानीत नीतीश सरकार के अपराधीकरण का परिणाम फिरोज प्रकरण है : दीपांकर
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
मधुबनी, 09 फ़रवरी (हि.स.)।जिला के बेनीपट्टी में भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य रविवार को पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा नीत नीतीश सरकार के अपराधीकरण सम्प्रदायीकरण का परिणाम फिरोज प्रकरण है।
मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा की नीतीश सरकार की पुलिस सांप्रदायिक हो गई है। भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी में लिप्त है। बेनीपट्टी के मौलाना फिरोज के साथ पुलिसिया दमन हुआ। यह बहुत ही चिंताजनक है। वाहन चेकिंग के मामले को लेकर पुलिस का यह बर्ताव संविधान विरोधी है।कानून विरोधी है।बढ़ते आक्रोश को देखते हुए घूस लेकर थाने से छोड़ा गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सोया रहा।बढ़ते विरोध को देखते हुए एसपी ने पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित किया। असली मुजरिम प्रशिक्षु डीएसपी को बचा लिया गया। डीएसपी पर कारवाई नहीं होना अधूरा न्याय है।कायदे से पुलिस पर भ्रष्ट और गैर कानूनी आचरण के लिए पेनाल्टी व गिरफ्तारी होनी चाहिए। दीपांकर ने कहा कि मौलाना फिरोज के इलाज का खर्च सरकार को उठाना चाहिए। इंसाफ मंच के साथी और भाकपा माले इस मसले को मजबूती से उठाएगी।विधानसभा और विधानपरिषद में भी सरकार को घेरा जाएगा।
एमएलसी शशि यादव ने मौलाना फिरोज को आश्वस्त किया कि हमलोग तबतक लड़ेंगे जबतक इंसाफ नहीं मिलता है।माले के मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने इस मौके पर कहा कि लाल झंडा आंदोलन की जमीनी मजबूती ही पुलिसिया गुंडागर्दी पर रोक लगाएगी।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / लम्बोदर झा