गुवाहाटी में यूट्यूबरों के खिलाफ अश्लीलता फैलाने का मामला दर्ज

गुवाहाटी, 10 फरवरी (हि.स.)। नयनपुर, गुवाहाटी के आलोक बरुवा द्वारा यूट्यूबर और सोशल इन्फ्लुएंसर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा माखिजा, रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध ऑनलाइन शो समय रैना'ज इंडिया'ज गॉट लेटेंट में अश्लील और आपत्तिजनक चर्चा करने का आरोप लगाया गया है, जिससे सार्वजनिक शालीनता और नैतिकता को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

इस एफआईआर के आधार पर गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने साइबर थाना मामला संख्या 03/2025 पंजीकृत किया है। यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 79/95/294/296 (बीएनएस, 2023), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67, सिनेमा ग्राफ अधिनियम, 1952 की धारा 4/7 और अश्लील प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1986 की धारा 4/6 के तहत दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर