धोखाधड़ी के मामले में कटरा स्थित कंपनी के वास्तविक शीर्ष अधिकारी पर मामला दर्ज किया

जम्मू, 11 मार्च (हि.स.)। अपराध शाखा (सीबी) ने करोड़ों की धोखाधड़ी के लिए कटरा स्थित कंपनी के वास्तविक शीर्ष अधिकारी और अन्य पर मामला दर्ज किया है जिसमें कई व्यापारियों से लगभग 25 करोड़ रुपये की ठगी की गई है।

अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) जम्मू में रविंदर कुमार गुप्ता (प्रबंधक हिंद एग्रो फूड्स) जम्मू से एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि राजेश्वर सबरवाल पुत्र श्री शाम लाल निवासी मकान संख्या 122, सेक्टर संख्या एक गुरुद्वारा चन्नी हिम्मत के पास जम्मू ने अन्य लोगों के साथ आपराधिक साजिश रचकर उसके साथ धोखाधड़ी की और लगभग 04.30 करोड़ रुपये मूल्य के चावल और दालों का गबन किया जो उसने सेना को आपूर्ति करने के बहाने शिकायतकर्ता से धोखाधड़ी से प्राप्त किए थे।

आरोपी झूठे आश्वासन पर व्यापारियों से धोखाधड़ी करके उत्पादों की आपूर्ति प्राप्त करता है विश्वास प्राप्त करने के लिए कुछ समय के लिए कुछ भुगतान करता है और जब उसे बड़ी मात्रा में उत्पाद प्राप्त हो जाते हैं तो अचानक भुगतान बंद कर देता है। उसने अन्य प्रतिष्ठित व्यापारियों के साथ भी लगभग 20-25 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है जिसमें उसने यही तरीका अपनाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर