यमुनानगर फायरिंग केस में मृतक हमलावर के खिलाफ केस दर्ज

हमला करके भाग रहे आरोपी को पुलिस ने घेरा तो की आत्महत्या

यमुनानगर, 12 फ़रवरी (हि.स.)। यमुनागर के मॉडल टाऊन में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने मृतक हमलावर आशीष के खिलाफ हत्या करने व कार छीनने का मामला दर्ज लिया। मृतक आशीष के शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई जारी है। घायल संकेत का इलाज चंडीगढ़ में जारी है व उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल हमले की वजह साफ नहीं हो पाई है।

जिला पुलिस उप अधीक्षक राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात को मॉडल टाऊन में हुई फायरिंग मामले में हमलावर मृतक आशीष के खिलाफ हत्या करने और गन प्वाइंट पर एक कार झपटने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। घायल संकेत का चंडीगढ़ फोर्टिज अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। संकेत के बयानों के बाद ही मामले की साफ तस्वीर सामने आएगी। पुलिस की जांच जारी है।

गौरतलब है कि मंगलवार की रात को शहर के पॉश इलाके मॉडल टाऊन में डीएवी डेंटल कॉलेज के नजदीक मैदान में कार में अपने तीन दोस्तों के साथ बैठे संकेत पर एक्टिवा सवार आशीष ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। जिसमें संकेत के पेट में दो और एक पैर में गोली लगी थी। आशीष घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था । संकेत को तुरंत निजी अस्पताल में लाया गया। जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया था।

हमलावर आशीष यहां से भागने के बाद हाईवे अंबाला की और निकला और हाईवे पर वीरा दा ढाबा से गन प्वाइंट पर उसने एक ब्रेजा कार छीनी और फरार हो गया। पुलिस उसका लगातार पीछा कर रही थी। गांव सारन के पास उसने कार को सड़क पर छोड़ दिया और गेहूं के खेत में भागने लगा। पुलिस ने उसे घेरकर आत्म समर्पण करने के लिए कहा तो उसने अपनी कनपटी पर पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल जगाधरी के शवगृह में भिजवाया। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया था। पुलिस को मौके से एक मोबाइल, एक पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर