धमतरी जिला पंचायत में पंचायत सदस्य के सीटों के लिए आरक्षण, आठ सीट महिलाओं के लिए आरक्षित
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
धमतरी, 9 जनवरी (हि.स.)।धमतरी जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में नौ जनवरी को अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिला पंचायत सदस्य के सीटों के लिए आरक्षण हुआ। कुल 13 सीटों में आठ सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हुआ। जबकि तीन सीट अनारक्षित मुक्त और दो सीट अजजा मुक्त के लिए आरक्षित हुई है। ओबीसी वर्ग के लिए संतोषप्रद सीट नहीं मिलने पर उनमें नाराजगी देखी जा रही है। जिले के धमतरी, कुरूद, मगरलोड और नगरी ब्लाक के जनपद पंचायत कार्यालयों में नौ जनवरी की सुबह से अधिकारी व लोगों की मौजूदगी में 367 ग्राम पंचायतों के 5242 पंच पदों के सीटों के लिए गहमा-गहमी के बीच आरक्षण हुआ।
जिला पंचायत कार्यालय धमतरी में गुरूवार की सुबह से उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति दुर्गम, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, उपसंचालक पंचायत नकुलप्रसाद वर्मा, उप अंकेक्षक चंद्र प्रकाश डांडे ने राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी व लोगों की मौजूदगी में जिला पंचायत धमतरी के सभी 13 क्षेत्रों के सीटों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया शुरू की। जिसमें 13 क्षेत्रों में से आठ क्षेत्र महिलाओं के लिए आरक्षित हुआ है। जिसमें क्षेत्र क्रमांक एक अनारक्षित महिला, क्षेत्र क्रमांक दो एससी महिला, क्षेत्र क्रमांक पांच अनारक्षित महिला, क्षेत्र क्रमांक छह अनारक्षित महिला, क्षेत्र क्रमांक सात अनारक्षित महिला, क्षेत्र क्रमांक आठ ओबीसी महिला, क्षेत्र क्रमांक 10 अजजा महिला और क्षेत्र क्रमांक 13 अजजा महिला आरक्षित हुआ है। जबकि क्षेत्र क्रमांक तीन अनारक्षित मुक्त, क्षेत्र क्रमांक चार अनारक्षित मुक्त और क्षेत्र क्रमांक 12 अनारक्षित मुक्त है। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक नौ अजजा मुक्त और क्षेत्र क्रमांक 11 अजजा मुक्त सीट के लिए आरक्षित हुआ है। इनमें से कई सीटों को लाटरी पद्धति से निकाला गया, जबकि कई सीट चक्राक्रमानुसार निर्धारित की गई। आरक्षण प्रकि्रया के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, गोविंद साहू, योगेश बाबर, उमेश साहू, राजू चंद्राकर, बालाराम साहू, रघुनंदन साहू, हेमंत चंद्राकर, मनीषा साहू, ऋषभ देवांगन, मनोज साक्षी, मीना बंजारे, दयाराम साहू आदि मौजूद रहे।
जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण होने के बाद जिले के सभी चार जनपद अध्यक्षों के सीटों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया हुई। जनपद पंचायत नगरी अध्यक्ष सीट के लिए अजजा मुक्त आरक्षित है। मगरलोड में अनारक्षित मुक्त है। इसी तरह जनपद पंचायत कुरूद अध्यक्ष के लिए अनारक्षित महिला और जनपद पंचायत अध्यक्ष धमतरी के सीट के लिए लिए अजजा महिला सीट आरक्षित है।ओबीसी वर्ग को मात्र एक सीट जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक आठ ओबीसी महिला के लिए आरक्षण दिया गया है। इस आरक्षण में ओबीसी वर्ग को महत्व नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुए कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की गई और तत्काल आपत्ति आवेदन अधिकारियों को सौंपा।
पिछड़ा वर्ग को समुचित प्रतिनिधित्व का अवसर नहीं देने पर साहू समाज के प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू सहित अनेक लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है। अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के अनुसार जिला पंचायत के 13 सदस्यों में मात्र एक क्षेत्र को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया जाना विधिसम्मत नहीं है। जिले में पिछड़े वर्ग की जनसंख्या को देखते हुए सीटों की संख्या में वृद्धि होना था। इस आधार पर आरक्षण की कार्रवाई दूषित है। 367 सरपंच व 98 जनपद सदस्यों के लिए आरक्षण 10 को: जानकारी के अनुसार 10 जनवरी को जिले के धमतरी, कुरूद, मगरलोड और नगरी जनपद पंचायत कार्यालयों में सुबह से कुल 367 सरपंच और 98 जनपद पंचायत सदस्यों के सीटों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा