अपडेट समाचार----जींद: आयुष पार्क बनाने की घोषणा पर लगी मुहर
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

जींद, 17 मार्च (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद को लगातार औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए वो प्रयासरत थे। जिस पर मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा सोमवार को पेश किए गए बजट में मोहर लगा दी है। इसके अलावा जींद में औद्योगिक कुंज बॉटनीकल पार्क, ट्रामा सेंटर, स्मार्ट स्ट्रीट, स्मार्ट रोड, स्मार्ट बाजार, जींद में इंस्टीटयूट ऑफ टैक्नोलॉजी (आईआईटी), शहर के अर्बन एरिया में स्मार्ट गलियां बनवाने, इंडस्ट्रीयल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) बनाए जाने पर भी सहमति हुई है। वहीं जुलाना में आईएमएटी भी बनेगा। जिले के खेड़ी मसानियां गांव को सबसे बड़ी सौगात मिली है। यहां पर अत्याधुनिक राज्यस्तरीय अग्निशमन प्रशिक्षण संस्थान स्थापित होगा। इसके लिए 29 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।
शहर में बनने वाले आयुष हर्बल पार्क को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी लेकिन जमीन को लेकर निर्णय नहीं हो पा रहा था। अब यह पार्क जयंती देवी मंदिर के सामन गोशाला की जगह में बनना तय हुआ है। इसके लिए बजट सत्र में मुख्यमंत्री ने घोषणा की है। इसके अतिरिक्त बड़ी परियोजना में खेड़ी मसानियां में अत्याधुनिक राज्य स्तरीय अग्निशमन प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने के लिए 29 करोड़ रुपये की घोषणा की है। इसमें अग्निशमन के लिए युवाओं को कोर्स करवाया जाएगा। इससे जिले के विकास को भी गति मिलेगी। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस मिलेंगी। यह जिले में 201 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ट्रामा सेंटर की योजना में शामिल है। जिले में यह पांच एंबुलेंस मिलेंगी। एमरजेंसी के मरीजों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं होगी। वहीं जिला के पशु अस्पताल में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा भी हुई है। यह सुविधाएं निशुल्क पशुपालकों को उपलब्ध करवाई जाएंगी। जुलाना में आईएमटी बनने का रास्ता भी साफ हुआ है। इसके बनने से जिले के युवाओं को दिल्ली व गुरूग्राम में जाकर नौकरी नहीं करनी पड़ेगी। इसकी मांग धन्यवादी दौरे के दौरान विधायक विनेश फोगाट ने उठाई थी।
इसके लिए गांवों में जाकर एक हजार एकड़ जमीन की मांग भी की थी। बजट से दो दिन पहले जींद से विधायक एवं हरियाणा सरकार में डिप्टी स्पीकर ने भी कहा था कि जींद में औद्योगिक कुंज बॉटनीकल पार्क, ट्रामा सेंटर, स्मार्ट स्ट्रीट, स्मार्ट रोड, आईआईटी, स्मार्ट बाजार, इंस्टीटयूट ऑफ टैक्नोलॉजी (आईआईटी), शहर के अर्बन एरिया में स्मार्ट गलियां बनवाने, इंडस्ट्रीयल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) बनाए जाने पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई है। अब इन सभी मांगों पर बजट सत्र में मोहर लगी है। इसके अलावा कई ऐसी योजनाओं की घोषणा हुई है। जिसमें शिक्षा, कृषि व महिलाओं को 2100 रुपये मासिक मिलने पर हर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। अब इन योजनाओं के लागू होने का जिला के लोगों को इंतजार रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा