दिल्ली में मतदान से 14 घंटे पहले हरियाणा में हुई कार्रवाई
चंडीगढ़, 04 फ़रवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिले के अंतर्गत शाहबाद मारकंडा पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अदालत के आदेशों पर की है।
मामले के अनुसार वरिष्ठ अधिवक्ता जगमोहन मनचंदा ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने एवं दो प्रदेशों के लोगों के बीच भड़काऊ एवं उकसावे वाली बयानबाजी करके दंगे करवाने के गंभीर आरोप केजरीवाल पर लगाए हैं। केजरीवाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 192, 196, 197, 248-ए एवं 299 के तहत शाहाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता अधिवक्ता जगमोहन मनचंदा ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हरियाणा सरकार पर यमुना नदी के पानी में जहर मिलाने वाला निराधार व अप्रमाणित बयान न केवल जनता के बीच हरियाणा के शासन पर संदेह पैदा करने वाला है, अपितु इस बयान से आम लोगों से मन में दहशत और कलह को बढ़ाने की क्षमता भी है। उन्होंने कहा कि यमुना नदी हरियाणा के लोगों और बड़े पैमाने पर लाखों हिंदुओं के लिए आस्था का प्रतीक है और केजरीवाल के बयान की लापरवाह एवं भड़काऊ प्रकृति ने हरियाणा और उससे आगे के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
उन्होंने कहा कि उच्च सार्वजनिक जिम्मेदारी वाले पद पर रहे व्यक्ति की तरफ से की गई ऐसी अपुष्ट और अपमानजनक टिप्पणी न केवल अंतरराज्यीय सद्भाव को कमजोर करती है, बल्कि सरकारी संस्थाओं में जनता के विश्वास को भी खत्म करती है। एडवोकेट जगमोहन मनचंदा की शिकायत पर कोर्ट ने पुलिस को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए, जिसके चलते मंगलवार शाम शाहबाद में केजरीवाल के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा