मेंढर सड़क दुर्घटना में चार महिलाओ समेत पांच घायल

जम्मू, 15 मार्च (हि.स.)। मेंढर के संगााला चौक के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चार महिलाओं समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान शगुफ्ता परवीन निवासी घंबीर मुगला, राजौरी, सफीरा बेगम निवासी गुल्हटी, मंजाकोट, जमशीद बेगम निवासी घंबीर मुगला, मोहम्मद बशारत निवासी गुल्हटी, मंजाकोट व मुख्तूम अख्तर निवासी गुल्हटी, मंजाकोट के रूप में हुई है। घायलों का इलाज सीएचसी मेंढर में चल रहा है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें राजौरी रेफर किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर