गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने समझाइश कर दस क्विंटल भोजन सामग्री गौशालाओं-कच्ची बस्तियों में पहुंचाई
- Admin Admin
- Mar 21, 2025

जयपुर, 21 मार्च (हि.स.)। बास्योड़ा पर शीतला माता को अर्पित करीब दस क्विंटल व्यंजनों को पानी में गीला होकर गलने से बचाकर जरूरमंदों तक पहुंचाया गया।
अखिल विश्व गायत्री परिवार का महिला मंडल की ओर से चलाए गए समझाइश अभियान का सकारात्मक असर दिखा। मानसरोवर, मुहाना, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा सहित अन्य स्थानों पर गायत्री परिवार की महिलाएं टोलियां बनाकर मंदिर पहुंची। महिलाओं ने उन मंदिरों पर ध्यान दिया जहां शीतला माता पर अर्पित सामग्री को लेने के लिए कुम्हारिन नहीं आई थी। मानसरोवर और मुहाना के करीब चालीस मंदिरों में नीलम वर्मा की अगुवाई में राजलता, विमला मुद्गल,गीता देवी, कृष्णा शर्मा, ममता, कैलाशी देवी, प्रभा सहित महिलाओं ने इस कार्य में सहयोग किया। वैशालीनगर में मनीषा गर्ग, झोटवाड़ा में कामिनी शर्मा ने अलग-अलग टोलियां बनाकर कार्य किया।
गायत्री परिवार राजस्थान के समन्वयक ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि एकत्र सामग्री कच्ची बस्ती और गौशालाओं में पहुंचाई गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश