सोनीपत: हॉफ मैराथन में नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने का लेंगे संकल्प: डा. मनाेज कुमार
- Admin Admin
- Mar 22, 2025

सोनीपत, 22 मार्च (हि.स.)। जिला
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने शनिवार काे नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 30 मार्च
को दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल
में आयोजित होने वाली सोनीपत हॉफ मैराथन की तैयारियों को अंतिम रूप देने का आह्वान
किया। इस मैराथन में अब तक करीब 20 हजार लोग पंजीकरण करा चुके हैं।
उपायुक्त ने
जिला के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से बैठक कर अपने छात्रों की अधिकाधिक भागीदारी
सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि यह आयोजन नशे के खिलाफ देश और प्रदेश में एक
मजबूत संदेश दे सके। इस हॉफ
मैराथन का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे, जो धावकों को हरी
झंडी दिखाएंगे और विजेताओं को सम्मानित करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि यह आयोजन पहले के
सभी मैराथन से भव्य होगा। इसके लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। मैराथन
में शिक्षण संस्थानों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों और जिला की बड़ी कंपनियों को शामिल
किया जाएगा। सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन रूट और अन्य व्यवस्थाओं को पुख्ता कर रहा
है।
सोनीपत
हॉफ मैराथन का रूट विश्व स्तर की संस्था एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस
रेसिज (एआईएमएस) द्वारा प्रमाणित किया गया है। यह वर्ल्ड एथलेटिक्स एंड एक्वस सर्टिफाइड
रूट है, जिससे यहां दौड़ने वाले धावकों को मिलने वाला प्रमाणपत्र विश्व की किसी भी
मैराथन में मान्य होगा। मैराथन में 21 किमी और 10 किमी की श्रेणियां होंगी। रनर्स को
चिप युक्त बीब दी जाएगी, जिससे वे अपना रन टाइम जान सकेंगे और आयोजन की तस्वीरें डाउनलोड
कर सकेंगे।
आयोजन
के दौरान सांस्कृतिक मंच भी सजेगा, जहां हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुतियां देंगे
और हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के उद्देश्यों
को जन-जन तक पहुंचाएंगे। सामाजिक संगठनों के सहयोग से रूट पर विभिन्न गतिविधियां भी
होंगी। रजिस्ट्रेशन
के लिए इच्छुक लोग http://www.sonipathalfmarathon.com पर आवेदन कर सकते हैं। मोबाइल
नंबर और ईमेल से पंजीकरण के बाद धावकों को एक संदेश मिलेगा, जिसके आधार पर वे अपनी
रनिंग किट प्राप्त कर सकेंगे। यह मैराथन नशे के खिलाफ जागरूकता का एक सशक्त माध्यम
बनेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना