आईआईटी दिल्ली 22 मार्च को यूजी-पीजी छात्रों के लिए अन्वेषण कार्यक्रम करेगा आयोजित

नई दिल्ली, 7 मार्च (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली आगामी 22 मार्च को अपने हौजखास परिसर में ‘अन्वेषण: इनोवेशन एंड एक्सप्लोरेशन एक्रॉस डिसिप्लिन’ नामक एक कार्यक्रम आयोजित करेगा। यह कार्यक्रम विशेष रूप से यूजी और पीजी छात्रों के लिए है जो आईआईटी दिल्ली में उच्च शिक्षा या शोध करने में रुचि रखते हैं।

आईआईटी दिल्ली में अकादमिक डीन प्रो. नारायणन डी. कुरुर ने शुक्रवार को कहा कि यह आईआईटी दिल्ली की एक अनूठी पहल है, जो स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के इच्छुक स्नातक और परास्नातक छात्रों को आईआईटी दिल्ली में शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक जीवन की झलक पाने का अवसर प्रदान करती है। आईआईटी दिल्ली के संकाय सदस्यों द्वारा विभिन्न विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे और विभिन्न छात्र तकनीकी क्लबों की गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाले इंटरैक्टिव सत्र होंगे।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कॉलेज के छात्रों के बीच शोध रुचि को बढ़ावा देना और उन्हें करियर विकल्प बनाने में मदद करना है। उन्होंने कहा कि वह सर्वश्रेष्ठ और प्रतिभाशाली लोगों के साथ बातचीत करने के इस अवसर का लाभ उठाने की उम्मीद कर रहे इच्छुक छात्रों की उत्साही भागीदारी की आशा करते हैं।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर