जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। प्रतिवर्ष की तरह मकर संक्रांति की शाम को जयपुर वासियों ने रंग बिरंगी लालटेन छोड़कर जयपुर के आकाश को जगमगा दिया।
लाखों की संख्या में विशिंग लैंटर्न छोड़कर जयपुर वासियों ने नववर्ष के लिए अपनी विशेज को मांगा, उल्लेखनीय है की दुनिया की कई देशों में लालटेन को विशिंग लालटेन भी कहते हैं एवं ऐसा माना जाता है कि इस छोड़ते वक्त जो दुआएं मांगी जाए ईश्वर उन्हें जल्दी सुनता है।
जयपुर लांटर्न फेस्टिवल की और से मुख्य समारोह मालवीय नगर स्थित केवलियो ग्राउंड में किया गया जहां दिन भर काइट फेस्टिवल चला एवं अंत में लोगों ने विशिंग लांटर्न्स छोड़कर कार्यक्रम का रंगीन समापन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश