बड़ी उद्योग इकाइयों में भी शीर्ष स्थान पर पहुंचा पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

कोलकाता, 12 मार्च (हि. स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य के औद्योगिक विकास को लेकर एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि बंगाल, जो वर्षों से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) के क्षेत्र में देश में शीर्ष स्तर पर बना हुआ था, अब बड़े उद्योगों के मामले में भी शीर्ष श्रेणी में पहुंच गया है।
उन्होंने सरकार की ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत सरकार के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा प्रकाशित नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल बड़े औद्योगिक निवेश इरादों को प्राप्त करने में अग्रणी राज्यों में शामिल है।
डीपीआईआईटी की वार्षिक रिपोर्ट 2024-25 के आंकड़ों के अनुसार, बड़े कॉर्पोरेट औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के मामले में बंगाल ने 2024 में लगभग सभी अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया है और शीर्ष तीन राज्यों में स्थान बनाया है।
मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि 2025 में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) ऐतिहासिक रूप से सफल रहा है और लगातार नए रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने इस उपलब्धि को राज्य की आर्थिक प्रगति का एक और महत्वपूर्ण अध्याय बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर