नारनौल में यूथ फॉर भारत तथा यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी’ थीम पर सात दिवसीय शिविर का आगाज
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

नारनाैल, 19 मार्च (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय कृष्ण नगर के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलाहा कला में बुधवार को ‘यूथ फॉर भारत तथा यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी’ थीम पर सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डा. पूर्ण प्रभा ने शिरकत की।
प्राचार्य ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना है। साथ ही उन्हें सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को अनुशासन को अपने जीवन शैली में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श वाक्य ‘मैं नहीं बल्कि आप’ जो निस्वार्थ रूप से सामुदायिक सेवा के लिए हमें प्रेरित करता है तथा हमारे सामाजिक दायित्वों के प्रति हमें सजग करता है।
उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्शों को अपनी जीवन शैली में शामिल करके न केवल अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते कार्यक्रम अधिकारी निर्मला ने सात दिवसीय विशेष शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस शिविर में थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल इंडिया, साइबर सुरक्षा, प्लास्टिक एवं नशा मुक्ति हरियाणा जैसे विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम तथा प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। इस मौके पर डा. नरेश, डा. अजय यादव, डा. अनिल, डा. सुशील, डा. दीपक, डा. सुनील, सरपंच सुशीला देवी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला