
--ऐसे बकायेदार जो गृहकर जमा करने में आनाकानी कर रहें हैं, कुर्की की कार्यवाही की जाए : नगर आयुक्तप्रयागराज, 11 मार्च (हि.स.)। नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग ने विगत दिनों कर विभाग से सम्बन्धित गृहकर वसूली मद की समीक्षा बैठक की थी। जिसमें गृहकर की धनराशि बकाया होने पर एवं उनकी वसूली सुनिश्चित न किये जाने पर समस्त राजस्व निरीक्षकों को अन्तिम रूप से चेतावनी दी थी। जिसके फलस्वरूप नगर निगम के समस्त जोनल कार्यालयों एवं गृहकर वसूली अभियान के दौरान कुल 65 लाख की वसूली की गयी।बैठक में नगर आयुक्त ने कहा था कि वे अधिनियम के प्राविधानों के अनुसार बड़े बकायेदारों पर सख्ती पूर्वक कार्यवाही करें। सभी राजस्व निरीक्षक अपने-अपने वार्डों में नगर निगम द्वारा निर्धारित अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर नगर निगम के वित्तीय संसाधनों में सबसे प्रमुख गृहकर के धनराशि को हर हाल में सुनिश्चित कराएं। ऐसे बकायेदार जो गृहकर जमा करने में आनाकानी कर रहें हैं उनके भवनों को चिन्हित करते हुए कुर्की की कार्यवाही किया जाए एवं उनसे गृहकर की धनराशि जमा करायें।मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0के0 द्विवेदी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्त होने के दृष्टिगत बकायेदारों को चिन्हित करते हुए कुर्की की कार्यवाही हेतु नगर आयुक्त द्वारा अनुमति प्रदान की गयी है। ऐसे बकायेदार जिन्होंने वर्षों से गृहकर जमा नही किया है, उन्हें भी चिन्हित करते हुए कुर्की की कार्यवाही करते हुए सूची समाचार पत्रों में प्रकाशित कराते हुए वसूली कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।बैठक के दौरान आगामी सप्ताह में दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने के लिए सभी राजस्व निरीक्षकों को अन्तिम रूप से चेताया गया है और स्पष्ट किया है कि किसी भी दशा में निर्धारित लक्ष्य से कम गृहकर की वसूली स्वीकार नहीं की जायेगी एवं वसूली कार्यवाही में लापरवाही करने वाले कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र