लखनऊ में एक सौ दस वाणिज्यिक भवन रहे उचित गृहकर से दूर   

लखनऊ, 27 दिसम्बर(हि.स.)। लखनऊ के नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि नगर निगम ने एक सूची बनायी है, जिसमें अभी तक गृहकर नहीं देने वाले वाणिज्यिक भवनों के मालिकों ने नाम, नम्बर एवं पता को लिखा गया है। इसी तरह चुपके से कई मंजिल का भवन बनवाने वाले भी सूची में शामिल हैं। दोनों मिलाकर एक सौ दस वाणिज्यिक भवन उचित गृहकर से दूर रहे है।

नगर आयुक्त ने कहा कि ये सूची अभी प्रथम चरण की है। इसके बाद सूचियां और भी बनेगी। प्रथम चरण में गृहकर के दायरे में आने वाले और नहीं देने वाले नामों में द संस्कृति स्कूल, रेडियंट पब्लिक स्कूल, सूर्यांश पब्लिक स्कूल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन जैसे स्कूलों के नाम शामिल है। एमएमसी हॉस्पिटल, शैल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, होटल वैष्णवी, होटल शिमला जैसे अस्पताल एवं होटल भी सूचीबद्ध है।

उन्होंने कहा कि एक सौ दस वाणिज्यिक भवनों को चिन्हित किया जा चुका है और जोन स्तर पर उनके मालिकों को गृहकर के भुगतान की नोटिस भेजी जायेगी। वर्तमान समय में तेजी से नगर निगम गृहकर वसूलने का कार्य कर रहा है। इसमें ट्रस्ट की सम्पत्ति को शामिल नहीं किया जायेगा। ​वहीं गृहकर नहीं देने वालों को राहत भी नहीं दिया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर