सोनीपत: पासबुक अपडेट कराने गए बीएसएफ जवान के एक लाख रुपये चोरी
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
सोनीपत, 4 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत के गोहाना
में बीएसएफ का एक जवान बैंक में अपनी पासबुक अपडेट कराने के लिए गया था,इसी दौरान किसी
ने उसके एक लाख रुपए चोरी कर लिए। सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
बैंक में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।
जानकारी अनुसार गांव मुंडलाना निवासी सतबीर सिंह बीएसएफ में
सेवारत हैं। इन दिनों वह छुट्टी पर घर आए हुए थे। मंगलवार को एसबीआई बैंक गोहाना में
अपने खाते से घरेलू काम के लिए रुपए निकलवाने आए थे। सतबीर सिंह ने बताया कि उसने बैंक
से अपने खाते से एक लाख रुपए निकाले थे। इसके बाद वह बैंक में अपनी पासबुक अपडेट करवाने
और नई पासबुक बनवाने लगे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके एक लाख रुपए चुरा
लिए। जैसे ही उसको इसका पता चला तो उसने पुलिस इसकी सूचना दी। एसआई रमेश कुमार अपनी
टीम के साथ बैंक पहुंचे और छानबीन की। सतबीर की शिकायत पर थाना शहर गोहाना में मामला दर्ज कर लिया
गया है। जांच अधिकारी एएसआई नसीब लगाएं हैं। पुलिस चोर तक पहुंचने के लिए बैंक में
लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना