हरिद्वार, 24 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड बनने के बाद हरिद्वार में लगातार बढ़ रहे उद्योग व कारोबार के चलते उत्तराखंड से बाहर के लोगों की आवक को देखते हुए हरिद्वार पुलिस लगातार सत्यापन अभियान चला रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर रविवार को पुलिस द्वारा सुबह से चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत 1700 लोगों का मौक़े पर सत्यापन किया गया। किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 46 मकान मालिकों का अदालती चालान कर 4 लाख 46 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। इसके साथ ही 68 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 17,750 रुपये नगद जुर्माना वसूला गया।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि अब नियमित रूप से प्रत्येक रविवार को हरिद्वार में रह रहे प्रवासियों का सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने मकान मालिकों से भी कहा कि वह किराएदारों का सत्यापन अपने स्तर से अवश्य करा लें, अन्यथा पकड़े जाने पर जुर्माना भरना होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला