कर्नाटक में 21 मार्च से होगी संघ कीप्रतिनिधि सभा की बैठक

प्रतिनिधि सभा की बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम की तैयारियों की हाेगी समीक्षा

नागपुर, 16 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक 21 से 23 मार्च काे बेंगलुरू के चेलनड्डी में होगी। इस बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सबसे बडी नीति निर्धारक समिति है। संघ प्रतिवर्ष देश के विभिन्न प्रांतों में प्रतिनिधि सभा की बैठक आयोजित करता है। इस बार यह बैठक बेंगलुरू के चेलनड्डी में 21 मार्च से 23 मार्च तक हाेगी। जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के चेलनड्डी में आयोजित बैठक में संघ शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इस साल विजयादशमी को संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कार्य योजना को लेकर चर्चा और विभिन्न मुद्दों पर विचार-मंथन होगा। साथ ही बैठक में 2025-26 में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा और फ्रेम तय किया जाएगा। इसमें संघ के विस्तार और दृढ़ीकरण के लिहाज से रूपरेखा तैयार किया जाएगा। इस वर्ष बैठक में अंतरराष्ट्रीय स्तर के ज्वलंत मुद्दों पर बैठक में चर्चा होगी है। इस बैठक में संघ के प्रचारकों के आनुषंगिक संगठनों में पदस्थापन पर फैसले हाेने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संगठन काे व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पूरे देश को 45 प्रांतों में विभाजित किया है। इन 45 प्रांतों से लगभग 1500 प्रतिनिधि इस प्रतिनिधि सभा में शामिल होते हैं। इनमें संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य, क्षेत्र कार्यकारिणी के सदस्य, विभिन्न प्रांतों से चुने हुए प्रतिनिधि, क्षेत्र प्रचारक, प्रांत प्रचारकों के अलावा संघ परिवार के संगठनाें के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। विभिन्न प्रांतों के प्रतिनिधियों से मिली जानकारी के आधार पर आपस में चर्चा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाता है। इसके अलावा संघ के कार्यविस्तार की योजना पर भी इन बैठकाें में चर्चा होती है। यूं ताे इस प्रतिनिधिसभा की बैठक वर्ष में एक बार हिंदू नववर्ष के आसपास देश के किसी भी हिस्से में होती है लेकिन प्रत्येक तीसरे वर्ष यह बैठक नागपुर में ही हाेती है।

---------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुलकर्णी

   

सम्बंधित खबर